शशिकला के लिए निर्णायक दिन, आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

0

तमिलनाडु में मुख्यमंत्री बनने का इंतजार कर रहीं अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला के लिए आज का दिन अहम है. सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ आय से अधिक संपत्ति के मामले में फैसला सुनाने वाली है.

डेढ़ दशक पुराने इस मामले में हाई कोर्ट से शशिकला को राहत मिली थी. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष और अमिताभ रॉय की खंडपीठ अगर हाई कोर्ट के फैसले को मान लेती है तो शशिकला को बड़ी राहत मिलेगी.शशिकला के लिए निर्णायक दिन, आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

बीती रात शशिकला ने ग्रेट बीच रिसॉर्ट में बिताई जहां अन्नाद्रमुक के विधायक ठहरे हुए हैं. शशिकाल का दावा है कि 234 सदस्यीय विधानसभा में 129 विधायकों का समर्थन उन्हें प्राप्त है.

अन्नाद्रमुक के 134 विधायक हैं, लेकिन हाल के दिनों में इनमें से आठ विधायक विद्रोही गुट के नेता ओ पन्नीरसेल्वम के साथ आ गए हैं. साथ ही दस सांसद भी पन्नीरसेल्वम के साथ हैं.

सुप्रीम कोर्ट अगर शशिकला को दोषी ठहराता है तो वो उनका राजनीतिक करियर भंवर में फंस सकता है. वो छह साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगी.

इस बीच अटर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव को सलाह दी है कि वो विधानसभा में बहुमत का कम्पोजिट शक्तिपरीक्षण कराएं.

इसमें पन्नीरसेल्वम और शशिकला में किसके पास बहुमत है, इसका फैसला विधायकों के हस्ताक्षर से होगा.