पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सेनाध्यक्ष समेत सभी अधिकारियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी । शहीद जवानों के शव बोइंग c-17 ग्लोबमास्टर के जरिए सबसे पहले दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाए गए। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि शव उनके परिवारों को सौंप दिए जाएंगे।
आतंकी हमले के मद्देनजर हालात का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल सत्य पाल मलिक, सीआरपीएफ के महानिदेशक आर आर भटनागर, शव को भेजे जाने से पहले श्रीनगर में दिवंगत आत्माओं को अंतिम श्रद्धांजलि देंगे। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 40 जवान शहीद हो गए।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे। इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपने काम पर वापस लौट रहे थे। जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर अवंतिपोरा इलाके में इस काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया। श्रीनगर से लगभग 20 किलोमीटर दूर पुलवामा के इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।