नई दिल्ली: पाकिस्तान द्वारा एक बार फिर भारतीय सैनिकों के साथ बर्बरता करने से मथुरा के शहीद हेमराज की मां मीना देवी का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने पूछा है कि सरकार आखिर कब तक सिर कटवाती रहेगी? हम कब तक चुप बैठे रहेंगे?
हेमराज की मां ने 10 सिर लाने का वादा याद दिलाया
वहीं लांस नायक हेमराज की मां ने कहा कि पाकिस्तान ने मेरे बेटे का सिर काट दिया। हम हर दिन ऐसी कई घटनाएं देख रहे हैं। मोदी सरकार ने वादा किया था कि यदि वे हमारा एक सैनिक मारेंगे, तो हम उनके दस सैनिक मारेंगे, लेकिन सरकार ने अभी मामले पर कुछ भी नहीं किया है। इसमें सभी राजनीतिक पार्टियों को एक साथ होकर मोदी जी और सरकार का साथ देना चाहिए और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। शहीद के परिवार पर क्या बीतती है यह तो हम ही जानते हैं।
पिता की कुर्बानी के बदले 50 पाकिस्तानी सैनिकों के सिर चाहिए
वहीं शहीद प्रेम सागर की मौत की खबर सुनकर उनके परिवारवालों का बुरा हाल है। प्रेम सागर की बेटी ने पिता की शहादत के बदलने 50 सिरों की मांग की है। उनकी बेटी सरोज ने कहा, च्च्प्रशासन की ओर से पिता (प्रेम सागर) की मौत की कोई जानकारी नहीं दी गई। पिता की कुर्बानी के बदले 50 पाकिस्तानी सैनिकों के सिर चाहिए।