मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनआशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं, इसके लिए जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं। उसमें तमाम नेताओं की तस्वीर है, लेकिन हैरानी की बात ये कि उसमें बीजेपी की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी कहीं नजर नहीं आ रहे। सवाल ये है कि क्या शिवराज मध्य प्रदेश से मोदी को दूर रखना चाहते हैं?
…
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनआशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं, इसके लिए जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं। उसमें तमाम नेताओं की तस्वीर है, लेकिन हैरानी की बात ये कि उसमें बीजेपी की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी कहीं नजर नहीं आ रहे। सवाल ये है कि क्या शिवराज मध्य प्रदेश से मोदी को दूर रखना चाहते हैं?
इस मौके पर शिवराज ने कहा, ‘ इस यात्रा के माध्यम से हम 03 में मध्य प्रदेश क्या था और 13 में क्या है, ये बताएंगे। सचमुच में चुनाव लोकतंत्र का महायज्ञ है और हम इसमें हिसाब देंगे। सरकार हिसाब देती है फिर अगली बार के लिए आशीर्वाद मांगती है।’
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आपने ये तो जान लिया कि उनकी नजर राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है। लिहाजा वो जनआशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं, उनकी इस यात्रा के लिए जगह-जगह बड़े-बड़े पोस्टर बैनर चस्पा किए गए हैं। उनमें शिवराज के साथ ही बीजेपी के बड़े नेताओं की तस्वीरें भी हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि उस पोस्टर से नरेंद्र मोदी की तस्वीर गायब है जिन्हें पार्टी ने मिशन 2014 की कमान सौंपी है। बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह मोदी को पार्टी सबसे लोकप्रिय नेता करार देते रहे हैं। मोदी को पार्टी पोस्टर ब्वॉय के रूप में पेश करती रही है, लेकिन उसी मोदी को पोस्टर में जगह देने से मध्य प्रदेश बीजेपी आखिर क्यों बच रही है?
दरअसल, बीजेपी शिवराज की जनआशीर्वाद यात्रा को स्थानीय मामला करार दे रही है, तो क्या मोदी को प्रदेश की राजनीति से दूर ही रखना चाहते हैं प्रदेश के नेता? क्या शिवराज भी मोदी को भाव नहीं देना चाहते?
जनआशीर्वाद यात्रा के पोस्टर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज से लेकर राज्य के तमाम नेताओं की तस्वीर है। अब जब मोदी से कोई बैर-भाव नहीं है तो फिर उनकी तस्वीर क्यों नदारद है? ये सवाल तब और अहम हो जाता है जब पार्टी में मोदी की इतनी अहमियत है।
उधर इस मुद्दे पर विपक्ष को एक नया मुद्दा मिल गया है, बीजेपी को घेरने के लिए। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि बीजेपी में भी मोदी को लेकर दो फाड़ हो गई है। तभी मोदी मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की जनअशीर्वाद यात्रा के पोस्टरों से गायब हैं।