गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रिबन काटने वाली मुख्यमंत्री बताये जाने का जवाब देते हुए शीला दीक्षित ने सोमवार को कहा कि परियोजनाएं पूरी होने पर रिबन काटे जाते हैं और बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की टिप्पणियों ने शहर के प्रशासनिक ढांचे के बारे में उनकी अज्ञानता का खुलासा किया है.
शीला ने मोदी फैक्टर का कांग्रेस की संभावनाओं पर किसी तरह का असर पड़ने की बात को खारिज करते हुए कहा कि यह मोदी में जानकारी का अभाव है. उन्हें पता होना चाहिए कि रिबन परियोजनाएं पूरी होने के बाद काटे जाते हैं. यह देश की परंपरा का हिस्सा है.
मोदी ने रविवार को अपनी रैली में शीला पर निशाना साधते हुए उन पर जिम्मेदारी से भागने और दिल्ली की समस्याओं पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया. शीला दीक्षित ने कहा कि भाजपा के प्रधानमं़त्री पद के उम्मीदवार को राजधानी के प्रशासनिक ढांचे के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसलिए उन्होंने ये टिप्पणियां की हैं.