श्रीनिवासन का इस्तीफे से इंकार, तो वहीं मयप्पन की कोर्ट में पेशी

0

आईपीएल में फिक्सिंग का मामला सामने आने के बाद एक तरफ विवादों में फंसे श्रीनिवासन जहां इस्तीफा देने से साफ इंकार दिया तो, वहीं दूसरी तरफ उनके दामाद मयप्पन की रिमांड आज खत्म हो रही है। मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच मयप्पन को आज मुंबई की किला कोर्ट में पेश करेगी जहां क्राइम ब्रांच मयप्पन की रिमांड और बढ़ाने की मांग कर सकती है।

दामाद के फिक्सिंग मे…

आईपीएल में फिक्सिंग का मामला सामने आने के बाद एक तरफ विवादों में फंसे श्रीनिवासन जहां इस्तीफा देने से साफ इंकार दिया तो, वहीं दूसरी तरफ उनके दामाद मयप्पन की रिमांड आज खत्म हो रही है। मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच मयप्पन को आज मुंबई की किला कोर्ट में पेश करेगी जहां क्राइम ब्रांच मयप्पन की रिमांड और बढ़ाने की मांग कर सकती है।

दामाद के फिक्सिंग में फंसने और चौतरफा दबाव के बावजूद हुआ वही जो श्रीनिवासन चाहते थे। बोर्ड मीटिंग हुई लेकिन सबकी बोलती बंद हो गई। श्रीनिवासन ने बोर्ड का काम तो छोड़ दिया लेकिन रिमोट अपने हाथ में रखा। सवाल ये है कि क्या इस तरह से सुधरेगी क्रिकेट की तस्वीर…

स्पॉट फिक्सिंग में कई खिलाड़ियों, सट्टेबाजों और फिर दामाद गुरुनाथ मयप्पन की गिरफ्तारी से चौतरफा हंगामा मचा। क्रिकेट की गंदगी को साफ करने की वकालत शुरु हुई लेकिन हुआ वही जो श्रीनिवासन चाहते थे। यानि श्रीनिवासन के सामने बोर्ड के सभी दिग्गजों की बोलती बंद हो गई।

प्रेस रिलीज जो श्रीनिवासन के मंसूबों को बयां करता है। चौतरफा दबाव के बावजूद श्रीनिवासन ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया। नए फॉर्मुले के मुताबिक उन्होंने बोर्ड के कामकाज से तो किनारा कर लिया लेकिन कुर्सी नहीं छोड़ी। यानि वर्किंग कमेटी की बैठक और तमाम माथापच्ची बेकार गई।

बीच का रास्ता ये निकला है कि श्रीनिवासन बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देंगे। लेकिन फिक्सिंग की जांच होने तक बोर्ड के कामकाज से दूर रहेंगे। जांच पूरी होने तक बोर्ड का कामकाज वर्किंग कमेटी देखेगी जिसकी अगुवाई करेंगे जगमोहन डालमिया। बैठक में अजय शिर्के और संजय जगदाले से इस्तीफा वापस लेने को कहा गया लेकिन संजय जगदाले ने इस्तीफा वापस लेने से इनकार कर दिया है।

हैरत की बात ये थी कि वर्किंग कमेटी के किसी भी सदस्य ने श्रीनिवासन से इस्तीफा नहीं मांगा यानि सबकी बोलती बंद थी और यही बात पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को खटक रही है।

वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले श्रीनिवासन के इस्तीफे के कयास लगाए जा रहे थे। शुक्रवार को बोर्ड कोषाध्यक्ष अजय शिर्के और सचिव संजय जगदाले ने इस्तीफा देकर बोर्ड अध्यक्ष पर दबाव बनाया था तो शनिवार को राजीव शुक्ला ने आईपीएल कमिश्नर पद छोड़ दिया लेकिन बोर्ड की मीटिंग में श्रीनिवासन सब पर भारी पड़े।