07 11 2014-07modi3

इमालवा-वाराणसी। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जयापुर गाव को गोद लेने के ऐलान के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे इन दिनों कई बातें पढ़ने और सुनने को मिल रही हैं कि इस गांव को इस या उस वजह से चुना गया। इस विषय में जो भी बातें चल रही है वे सब गलत हैं।

मोदी ने कहा कि जब पार्टी से मुझे वाराणसी से चुनाव लड़ने का निर्देश मिला था तब उस दौरान जयापुर में एक हादसा हुआ। बिजली का तार गिरने की वजह से लगी आग में पांच लोगों की मौत हो गई थी।

इस दौरान मैंने फोन से अधिकारियों और अपने कार्यकर्ताओं से बात की। सभी ने अपने-अपने स्तर पर पीडि़तों की मदद की। पीएम ने कहा कि संकट के समय ही जयापुर से मेरा नाता जुड़ गया। कहा जाता है कि विपत्ित के समय बना संबंध स्थायी होता है। इसलिए मैंने जयापुर गांव को आदर्श ग्राम योजना के लिए चुना। मोदी ने कहा कि मैंने जयापुर को गोद नहीं लिया है, बल्कि जयापुर ने मुझे गोद लिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि कई दिनों से देख रहा हूं जयापुर चमक रहा है। अफसर आ रहे हैं और गांव को साफ कर रहे है। मैं चाहता हूं स्थिति बदले और गांव के लोग खुद सफाई में जुटें। उन्होंने कहा कि मैं यहां बड़ी-बड़ी बातें करने नहीं आया हूं। मुझे छोटी-छोटी बातों से बड़ा काम करना है। मोदी ने कहा कि आदर्श ग्राम योजना के लिए फंड की व्यवस्था नहीं है। हमें अपने संकल्प शक्ति से इसे आदर्श बनाना होगा।

मोदी ने लोगों से कहा कि गांव के सभी लोग संकल्प लें कि हम बिना हाथ धोएं कुछ नहीं खाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें अपने गांव का स्थापना दिवस मनाना चाहिए। इस दिन सभी लोग एक जगह जुटें और खुशियां मनाएं। उन्होंने कहा कि गांव में बेटी पैदा होने को उत्सव के रूप में मनाएं। बेटी लक्ष्मी का रूप होती है। इसके जन्म के दिन पेड़ लगाएं।

मोदी यहां से रविंद्रपुरी स्थित अपने संसदीय कार्यालय के लिए रवाना हो गए। यहां वह वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। फिर देर शाम होटल ताज में पीएम प्रमुख नागरिक सम्मेलन में शिरकत करेंगे। फिर सड़क मार्ग से वह डीएलडब्ल्यू गेस्ट लौट आएंगे।

इससे पहले, पीएम मोदी ने लालपुर में ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर की आधारशिला और पावरलूम सर्विस सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि वाराणसी ने मुझे अपना बना लिया। उन्होंने कहा कि वह यहां प्रधानमंत्री नहीं बल्कि सेवक के रूप में आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं कम बोलूंगा और ज्यादा काम करूंगा।

पीएम ने कहा कि कृषि के बाद टेक्सटाइल ऐसा क्षेत्र जिसमें सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर हैं। उन्होंने कहा कि बुनकर केवल कपड़े ही नहीं बल्कि समाज के ताने-बाने को भी बुनते हैं। वह बदलते समय को देखते हुए अपने आप को अपडेट करें।

उन्होंने कहा कि बुनकरों को उच्च तकनीक के बारे में सोचना होगा। इसके साथ ही मानव संसाधन पर भी ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर डिजायन के जरिये बुनाई को आसान बनाया जा सकता है।

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भर में बनारसी साडि़यां मशहूर हैं। हमारी संस्कति में हर मां अपनी बेटी को शादी में बनारसी साड़ी तोहफे में देना चाहती है। हमारे पास कितनी बड़ी विरासत मौजूद है। हम इसका इस्तेमाल बेहतर तरीके से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें नई पीढ़ी को टेक्सटाइल से जोड़ना होगा। जन धन योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे बुनकरों को लाभ मिलेगा।

मोदी ने कहा कि अमेरिका में बनारसी स्ट्रीट काफी मशहूर है। यहां दुनिया के बड़े विद्वान रहते हैं। यही पहचान हमें अपनी विरासत पर गर्व का एहसास कराता है।

पीएम मोदी ने बुनकरों के कल्याण के लिए 2375 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया। यह पैसे बुनकरों के खाते में सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे। उन्होंने यूपी के खस्ताहाल 16 सहकारी बैंकों को पुनर्जीवित करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शहर में जमीन नहीं दी इसलिए व्यापार केंद्र दूर खोलना पड़ा।

 

By parshv