रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विदेशों में रक्षा अताशों से भारत का सैन्य आयुधों के बड़े विनिर्माता के रूप में प्रचार करने में बढ़-चढ़कर भूमिका निभाने का आह्वान किया। 44 देशों में तैनात रक्षा अताशे चेन्नई के समीप तिरुविदनथई में बुधवार को शुरू हो रहे चार दिवसीय रक्षा प्रदर्शनी में हिस्सा लेने भारत आए हुए हैं। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि अपने पहले संवाद के दौरान सीतारमण ने इन रक्षा अताशे से उन देशों के साथ रक्षा सहयोग प्रगाढ़ करने के लिए काम करने का आह्वान किया जहां वे तैनात हैं।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘रक्षा मंत्री ने हमारे ( भारत के) साझेदारों के साथ मजबूत सैन्य सहयोग, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण तथा रक्षा उद्योग एवं प्रौद्योगिकी में सहयोग कायम करने में भारत की दिलचस्पी सामने रखी।’’ बयान के अनुसार मंत्री ने अताशों को इस प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भूमिका निभाने, उभरते क्षेत्रीय एवं वैश्विक सुरक्षा सुदृश्य में भारत के विचार एवं दृष्टिकोण को तथा उसके तीव्र आर्थिक एवं सैन्य तरक्की को प्रमुखता से सामने रखने के लिए प्रोत्साहित किया।