सस्ती एलपीजी गैस के बदले मिलेंगे अब 4 हजार रूपए

0

नई दिल्ली। अगले महीने से आपको सस्ते गैस सिलेण्डर की जगह सालाना 4,000 रूपए कैश मिलेंगे। यह रकम आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगी। इसके बाद आपको 14.2 किलो का गैस सिलेण्डर 901 रूपए 50 पैसे में बाजार भाव से खरीदना होगा। सरकार ने शुक्रवार को घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम को अगले महीने से लागू करने का फैसला किया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्चाधिकर समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया।

फिलहाल हर उपभोक्ता को साल में 9 सब्सिडी वाले सिलेण्डर मिलते हैं। हर सिलेण्डर 410 रूपए 50 पैसे में मिलता है। प्रत्येक सिलेण्डर पर सरकार 435 रूपए की सब्सिडी देती है। अगले महीने की शुरूआत से चयनित जिलों के उपभोक्ताओं के बैंक खातों में सब्सिडी की रकम जमा हो जाएगी। यह रकम आधार कार्ड धारकों के खातों में ही जमा होगी।

जब यह रकम बैंक खाते में जमा हो जाएगी तो आपको बाजार भाव से गैस सिलेण्डर खरीदना होगा। एक अधिकारी ने बताया कि ऑयल मिनिस्ट्री स्कीम शुरू करने पर काम कर रहा है। देश भर में 14 करोड़ गैस उपभोक्ता हैं।

इस बीच सरकार ने पहली बार कबूल किया है कि कैश सब्सिडी स्कीम को लेकर दिक्कतें हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि जनवरी से शुरू की गई स्कीम की एक्सरसाइज में कई दिक्कतें आ रही है। विभागों में ट्रैकिंग और निगरानी सही तरीके से नहीं हो रही है।