हरिद्वार। साईं बाबा की पूजा को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। उधर, इसपर उमा भारती के बयान ने विवाद को और भड़का दिया है। इससे नाराज शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने आज इस मामले को लेकर अपने हरिद्वार स्थित आश्रम में साधु-संतो की बैठक बुलाई है।
बैठक में साईं बाबा की पूजा को लेकर विचार-मंथन होगा। बताया गया है कि इस बैठक में गंगा के मुद्दे पर भी चर्चा होगी। इससे पहले साईं बाबा की पूजा को सही बताने पर शनिवार को शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद उमा भारती पर जमकर बरसे। शंकराचार्य ने कहा कि उमा भारती साईं की पूजा का समर्थन कर दबाब की राजनीति कर रही हैं।
शंकराचार्य ने कहा कि उमा मंत्री हैं, भगवान नहीं। उन्हें जनता ने शासन करने के लिए चुना है और वो धार्मिक व्यवस्थाओं में दखल ना दें। इससे पहले उमा भारती ने हरिद्वार में साईं पूजा का समर्थन करते हुए कहा था कि वो खुद साईं भक्त हैं और यदि उनके भक्त साईं को भगवान मानते हैं तो क्या गलत है।