अपने विवादित बोल से चर्चा में रहने वाली साध्वी प्राची ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से उत्तर प्रदेश ‘दूसरा पाकिस्तान’ बनने से बच गया. आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाने के ऐलान पर ही साध्वी ने इसे हिंदूओं की जीत बताया था.
साध्वी ने की यूपी सरकार की तारीफ
साध्वी प्राची का कहना है कि यूपी का सीएम बन कर आदित्यनाथ ने ना केवल जनता के बीच खुशियों और उत्साह का संचार किया है बल्कि प्रदेश को दूसरा पाकिस्तान बनने से भी बचाया है. आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए साध्वी ने कहा कि जिस तरह से यूपी की वर्तमान सरकार पिछली सरकार के कामों की जांच कर रही है, उनकी सच्चाई जल्द ही लोगों के सामने आएगी.
यूपी में शराबबंदी चाहती हैं साध्वी
साध्वी प्राची ने कहा कि योगी सरकार के कामकाज से उनकी (समाजवादी पार्टी) रातों की नींद खराब हो गई होगी. वहीं शराबबंदी पर साध्वी का कहना है कि उत्तर प्रदेश की सरकार को भी राज्य में शराबबंदी लागू करनी चाहिए.
वीएचपी नेता साध्वी प्राची अक्सर ऐसे बयान देती रहती हैं, जिन पर विवाद होना तय रहता है. इससे पहले साध्वी प्राची ने कहा था कि योग का विरोध करने वाले लोग देश छोड़ कर पाकिस्तान चले जाएं.