सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश,ओवर बिलिंग, मीटर जंपिंग जैसी शिकायतें होंगी दूर

0

उत्तर प्रदेश में मीटर जंपिंग और बेतहाशा बिल आने की शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच कराने की बात कही है. जांच थर्ड पार्टी से कराई जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी गड़बड़ी की शिकायतें आई हैं उन सभी कामों की जांच थर्ड पार्टी से कराई जाए.

बिजली विभाग के स्मार्ट मीटर बिलिंग और राजस्व की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने यह आदेश दिया है. हाल के दिनों में कई शिकायतें आ रही थीं, जिसमें बिजली के स्मार्ट मीटर में ज्यादा बिल आ रहे थे. थर्ड पार्टी जांच कराने के लिए यूपीपीसीएल ने कवायद भी शुरू कर दी है.

मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग के स्मार्ट मीटर, बिलिंग और राजस्व प्राप्ति की समीक्षा की. मीटर जंपिंग, ओवर बिलिंग आदि शिकायतों को प्राथमिकता से दूर करने के निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि उपभोक्ता की संतुष्टि जरूरी है. विद्युत समाधान शिविर आयोजित कर उपभोक्ताओं की समस्याओं व शिकायतों का समाधान किया जाए. उपभोक्ता को बिजली बिल एक निश्चित अंतराल पर भेजे जाएं.

सीएम योगी ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के मामले में उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों की अपेक्षा में आगे है. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न न हो. ज्यादा लंबे समय से बकाया बिजली बिलों का ओटीएस प्रणाली से समाधान करने पर विचार कर किस्तों में पैसा लिया जाए.