सुप्रीम कोर्ट ने कहाः प्याज खाना छोड़ दो, कीमतें गिर जाएंगी

0

सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया. कोर्ट एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

प्याज और सब्जियों की कीमतें थामने के लिए एक व्यक्ति ने देश की सबसे बड़ी अदालत का दरवाजा खटखटाया लेकिन वहां जो उसे सुनने को मिला उससे वह हैरान रह गया. इस याचिका में मांग की गई थी कि कोर्ट सरकार को प्याज तथा अन्य सब्जियों की कीमतें थामने के लिए उचित निर्देश दे.

जनहित याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया और जानते हैं कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए क्या कहा. सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा कि प्याज खाना बंद कर दीजिए, कीमतें स्वयं कम हो जाएंगी. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को यह भी कहा कि ऐसे जनहित मामलों से कोर्ट पर बोझ नहीं डालना चाहिए.

इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति बीएस चौहान की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ कर रही थी.