लखनऊ: समाजवादी पार्टी में मचे घमासान को रोकन के लिए पूरा कुनबा जुट गया है। इस घमासान को खत्म करने के लिए लखनऊ में सुलह की कोशिशों के लिए बैठकों का दौर लगातार चल रहा है। बैठक में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, अमर सिंह और शिवपाल यादव मौजूद थे। इसके बाद शिवपाल यादव ने संभावित सुलह के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके घर पर मुलाकात की। बताया जा रहा है कि सपा के दोनों गुटों में सुलह की कोशिशें जारी हैं, कभी भी कोई बड़ा ऐलान हो सकता है।
सपा परिवार में सुलह की सभी कोशिशें नाकाम
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों से जारी तमाम कोशिशों के बावजूद फिलहाल समाजवादी परिवार में पड़ी दरार भरती नजर नहीं आ रही है। अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव खेमे में सुलह की सभी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। आपको बता दें कि गुरुवार देर रात जब शिवपाल यादव और अमर सिंह, मुलायम सिंह यादव से मिलकर वापस लौटे तो गाड़ी मुलायम सिंह यादव के घर से बाहर निकली और बिना रुके सीधी निकल गई।
ज्यादातर सांसद-विधायक सीएम के साथ- रामगोपाल
रामगोपाल यादव ने दावा किया कि 229 में से 212 विधायक सीएम अखिलेश यादव के साथ हैं। उन्होंने कहा कि 68 में से 56 एमएलसी और 24 में से 15 सांसद हमारे साथ हैं। रामगोपाल ने कहा कि असली समाजवादी पार्टी वही है जो अखिलेश के साथ है और हम चुनाव जीतकर सरकार बनाएंगे। लखनऊ में सुलह की कोशिशों के बीच रामगोपाल यादव ने दिल्ली में कुछ अलग तरह की बात की है। उन्होंने कहा कि अखिलेश गुट चुनाव आयोग में अपना जवाब दाखिल करेगा।