राष्ट्र्पति रामनाथ कोविंद सोमवार को लेह के एक दिन के दौरे पर रहेंगे| सेना और स्थानीय प्रशासन ने राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर काफी तैयारियां की हैं| राष्ट्रपति सुबह वायुसेना के विमान से लेह में एयरफोर्स स्टेशन पर लैंड करेंगे, उसके बाद सेना की लद्दाख स्कॉट में जाएंगे|चीन और पाकिस्तान के साथ जारी तनातनी के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज लेह की यात्रा पर जाएंगे और सेना का हौसला बढ़ाएंगे। इस दौरे पर कोविंद चीन और पाकिस्तान से लगी सीमा की सुरक्षा में तैनात जवानों से मिलेंगे।
राष्ट्रपति लेह में लद्दाख स्काऊट्स की सभी पांचों बटालियनों एवं लद्दाख स्काऊट्स रैजीमैंटल सैंटर के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और लद्दाख स्काऊट्स की 5 बटालियनों को कलर्स भी प्रदान करेंगे। उसी दिन दिल्ली लौटने से पहले वह लेह के महाबोधि इंटरनैशनल मैडीटेशन सैंटर भी जाएंगे।