सेवा का मेवा खाने के लिए भिड़े टीडीपी और कांग्रेस नेता

0

अपने नेताओं को देश इन दिनों बखूबी देख रहा है, उत्तराखंड में आपदा आई हुई है और इन लोगों ने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी हैं। देहरादून में राहत पर क्रेडिट को लेकर टीडीपी औऱ कांग्रेस के नेता  भिड़ गए।

हनुमंत राव और रमेश राठौड़, ये देश के माननीय सांसद हैं। दोनों ही आंध्र से ताल्लुक रखते हैं और इनके बीच आप जो मारामारी देख पा रहे हैं उसकी वजह है सेवा का…

सेवा का मेवा खाने के लिए भिड़े टीडीपी और कांग्रेस नेता

अपने नेताओं को देश इन दिनों बखूबी देख रहा है, उत्तराखंड में आपदा आई हुई है और इन लोगों ने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी हैं। देहरादून में राहत पर क्रेडिट को लेकर टीडीपी औऱ कांग्रेस के नेता  भिड़ गए।

हनुमंत राव और रमेश राठौड़, ये देश के माननीय सांसद हैं। दोनों ही आंध्र से ताल्लुक रखते हैं और इनके बीच आप जो मारामारी देख पा रहे हैं उसकी वजह है सेवा का मेवा खाने की होड़।

ये कह सकते हैं कि ये तो उत्तराखंड के पीड़ितों की भलाई में जुटे हैं लेकिन इन्हें ये पसंद नहीं कि सामने वाला भी भलाई के इस नेक काम में जुटे और जब कोई इनके काम पर सवाल उठाता है या क्रेडिट लेने की रेस में आगे निकलने लग जाता है तो ये पहले जुबान से हमले करते हैं और जब इससे भी बात नहीं बनती तो एक दूसरे पर घूसे बरसाने से भी नहीं चूकते।

दरअसल, उत्तराखंड में आंध्र प्रदेश के काफी लोग बसे हुए हैं और इस भीषण आपदा से वे लोग भी अछूते नहीं हैं। आंध्र के लोगों को राहत के लिए पहुंचे कांग्रेसी सांसद हनुमंत राव देहरादून एयरपोर्ट पर बयान दे रहे थे। राव कांग्रेस के कामों का बखान कर ही रहे थे कि मौके पर टीडीपी के सांसद रमेश राठौड़ आ धमके। कहते हैं कि राठौड़ ने कांग्रेस पर राहत के नाम पर क्रेडिट लेने का आरोप मढ़ दिया। बस इसी बात पर दोनों के बीच कहा सुनी और हाथापाई शुरू हो गई।

टीडीपी सांसद रमेश राठौड़ ने कांग्रेस पर ज्यादती का आरोप लगाया है तो वहीं कांग्रेस एमपी हनुमंत राव का कहना है कि टीडीपी नेता यात्रियों के बोर्डिंग कार्ड छीन रहे थे।

देहरादून में हुई घटना के बाद बीजेपी को कांग्रेस पर हमला बोलने का एक और मौका मिल गया है वहीं कांग्रेस के नेता भी इसे दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे हैं।