आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग का संजाल बॉलीवुड का नाम आ हुआ है। बॉलीवुड अभिनेता विन्दू दारा सिंह को बुकी से संबंधों के आधार पर मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मुबंई पुलिस क्राइम ब्रांच के मुताबिक विन्दू दारा सिंह लगातार स्पॉट फिक्सिंग के मास्टर माइंड बुकी रमेश व्यास के संपर्क में थे। यही नहीं, क्राइम ब्रांच ने विन्दू और बुकी रमेश व्यास के बीच हुए बातचीत के…
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग का संजाल बॉलीवुड का नाम आ हुआ है। बॉलीवुड अभिनेता विन्दू दारा सिंह को बुकी से संबंधों के आधार पर मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मुबंई पुलिस क्राइम ब्रांच के मुताबिक विन्दू दारा सिंह लगातार स्पॉट फिक्सिंग के मास्टर माइंड बुकी रमेश व्यास के संपर्क में थे। यही नहीं, क्राइम ब्रांच ने विन्दू और बुकी रमेश व्यास के बीच हुए बातचीत के कॉल डिटेल्स भी निकलाए हैं, जिसके बाद ही विन्दू सिंह की गिरफ्तारी की गई।
मशूहर अभिनेता दारा सिंह के बेटे विन्दू दारा सिंह का नाम स्पॉट फिक्सिंग में आने से पूरा बॉलीवुड सकते में हैं और मुंबई पुलिस की माने तो अभी कई औऱ बॉलीवुड कलाकारों के नाम फिक्सिंग में आ सकते हैं।
रियलिटी शो बिग बॉस विजेता रहे विन्दू दारा सिंह हिन्दी सिनेमा जगत के एक जाने-माने कलाकार हैं और उन्होंने हिन्दी सिनेमा कई फिल्मों में काम किया है।