गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 माह की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद गैर-गुजरातियों पर हमले शुरू हो गए हैं. गुजरात के कई इलाकों में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को निशाने पर लिया जा रहा है. जिसके बाद कई क्षेत्रों से यूपी-बिहार के लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है. हालांकि, गुजरात के मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि पिछले 48 घंटे में इन घटनाओं में कमी आई है.

गैर गुजरातियों पर हमला करने के आरोप में शामिल करीब 300 से अधिक लोगों को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब इस मसले पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस मसले पर कांग्रेस को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि पहले महाराष्ट्र में जब बिहार के लोगों को मारा जाता था, तब भले ही राज ठाकरे थे लेकिन उसके पीछे कांग्रेस थी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुजरात में जो भी हो रहा है उसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. राहुल गांधी के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह जाति के नाम पर लोगों को भड़का रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अपने आप को जनेऊधारी-शिवभक्त बताने वाले राहुल गुजरात में सनातन धर्म को छोड़ रहे हैं.

गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को गुजरात की घटना पर माफ़ी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी के सलाहकार देश विरोधी हैं, मुझे लगता हैं राहुल गांधी के पीछे षड्यंत्रकारी विदेशी ताक़तें हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, गुजरात सरकार क़ानूनी तरीक़े से काम कर रही हैं.