नई दिल्ली: देश में आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने हिंदी में करीबन 20 मिनट के भाषण में एक बार भी लाल बहादुर शास्त्री और सरदार पटेल को क्यों नहीं याद किया। ये कहना है गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का।
भुज के लालन कॉलेज में अपने भाषण के दौरान मोदी ने प्रधानमंत्री पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि हमारे देश में सास बहु का सीरियल चल रहा है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान एक तरफ जहां मोदी पर निशाना साधा वहीं दूसरी तरफ मोदी ने अपने भाषण में साफतौर पर प्रधानमंत्री पर कटाक्ष प्रहार किया।
दरअसल मोदी ने पहले ही कहा था, ’15 अगस्त को देश की जनता दो भाषण सुनेगी। मैं भुज के लालन कॉलेज में भाषण दूंगा और दूसरा भाषण लाल किला पर दिया जाएगा। इसके बाद देश मेरे और पीएम के भाषण की तुलना करेगा।