हाथरस कांड: पीड़ित परिवार के बाद SIT ने 10 गांव वालों से की पूछताछ, 40 को भेजा नोटिस

0

हाथरस गैंगरेप मामले की जांच का जिम्मा एसआईटी को सौंपा गया है। पीड़ित परिवार से पूछताछ के बाद अब एसआईटी गांववालों से पूछताछ कर रही है। इसके लिए टीम ने गांव के 40 लोगों को नोटिस भेजा है। यह सभी लोग घटनास्थल के आसपास रहते हैं। 10 लोगों से पूछताछ हो चुकी है, बाकी लोगों से अगले दो दिनों में सवाल-जवाब होंगे। बता दें कि एसआईटी को जांच के लिए पहले 7 दिनों का समय दिया गया था, लेकिन बीते बुधवार टीम को जांच के लिए 10 और दिन दिए गए।