राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 की रात चलती बस में पैरामेडिकल की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में आज का दिन काफी अहम है। वारदात में शामिल नाबालिग आरोपी के खिलाफ आज दिल्ली की जुवेनाइल कोर्ट में फैसला होना है। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड आज अपना फैसला सुनाएगा।
इससे पहले कोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। ना…
राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 की रात चलती बस में पैरामेडिकल की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में आज का दिन काफी अहम है। वारदात में शामिल नाबालिग आरोपी के खिलाफ आज दिल्ली की जुवेनाइल कोर्ट में फैसला होना है। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड आज अपना फैसला सुनाएगा।
इससे पहले कोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। नाबालिग आरोपी के खिलाफ जेजेबी में मार्च 2013 में सुनवाई शुरू हुई थी। पुलिस के मुताबिक सभी छह आरोपियों में ‘सबसे ज्यादा बर्बरता’ इसी ने की थी और इस पर दुष्कर्म, हत्या और अपहरण समेत कई आरोप लगे हैं। हालांकि उसके दस्तावेजों के मुताबिक अपराध करते वक्त वो नाबालिग था लेकिन अब जब सजा ऐलान होने वाला है तो वो बालिग हो चुका है।
लिहाजा इस मामले में जुवेनाइल कोर्ट में आज का फैसला काफी अहम है वहीं इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चल रहा है जबकि मामले का मुख्य आरोपी राम सिंह मार्च में तिहाड़ जेल में मृत पाया गया था। गौरतलब है कि पीड़िता की 29 दिसंबर को सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
वेदना के साथ महिपालपुर के पास चलती बस में जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया था। उसके बाद उसे और उसके दोस्त को चलती बस से नीचे फेंक दिया गया था।