1984 सिख दंगे: सज्जन कुमार को मिलेगी फांसी की सजा!

0

कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के लिए आज का दिन काफी अहम है। दिल्ली की एक अदालत सन चौरासी के सिख विरोधी दंगा केस में आज अपना फैसला सुनायेगी। अगर सज्जन कुमार को दंगा भड़काने, समाज में दुश्मनी फैलाने और 5 लोगों के कत्ल के आरोपों में दोषी पाया गया, तो उन्हें कम से कम उम्रकैद या फिर फांसी भी हो सकती है।करीब तीस साल बाद आने वाले इस फैसले पर सबकी निगाहें टिकी… 1984 सिख दंगे: सज्जन कुमार को मिलेगी फांसी की सजा!कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के लिए आज का दिन काफी अहम है। दिल्ली की एक अदालत सन चौरासी के सिख विरोधी दंगा केस में आज अपना फैसला सुनायेगी। अगर सज्जन कुमार को दंगा भड़काने, समाज में दुश्मनी फैलाने और 5 लोगों के कत्ल के आरोपों में दोषी पाया गया, तो उन्हें कम से कम उम्रकैद या फिर फांसी भी हो सकती है।करीब तीस साल बाद आने वाले इस फैसले पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। इस मामले में नानावटी आयोग की सिफारिश पर साल 2005 में केस दर्ज हुआ था, और 2010 में चार्जशीट दाखिल हुई थी और पिछले महीने ही केस की सुनवाई पूरी हुई है। इसी महीने दिल्ली की एक अदालत अन्य कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर के केस में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर पूरे मामले की दोबारा जांच के आदेश दे चुकी है।