20 और अलगाववादियों को कश्मीर से आगरा जेल में किया गया शिफ्ट

0

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने 20 और कैदियों को आगरा की केंद्रीय जेल में शिफ्ट किया है। एक अधिकारी ने बताया कि शांति भंग होने की आशंका के चलते हिरासत में लिए गए लोगों को आगरा स्थानांतरित किया गया है। ऐसे लोगों की संख्या अब 90 पहुंच चुकी है।

इससे पहले उत्तर प्रदेश की आगरा सेंट्रल जेल में गुरूवार को कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू कश्मीर से लाये गये करीब 70 अलगाववादियों और आतंकवादियों को ट्रांसफर कर दिया गया। इन अलगाववादियों और आतंकवादियों को विशेष विमान से लाया गया था। इस दौरान हवाई अड्डा और जेल के रास्ते में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये थे।

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 तथा 35ए के खात्मे के बाद अब वहां जेलों में बंद कैदियों को दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है। इस क्रम में गुरुवार को 70 कैदियों को आगरा सेंट्रल जेल लाया गया। यहां उन्हें हाई सिक्योरिटी सेल में रखा जाएगा। उन्होने बताया कि आने वाले दिनो में राज्य की अन्य जेलों में भी जम्मू-कश्मीर की जेलों में बंद कैदियों को लाया जा सकता है।