इमालवा – देश | महंगाई की मार के बीच आम लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है, मंगलवार की आधी रात के बाद पेट्रोल 3 रुपए प्रतिलीटर सस्ता मिलेगा। तेल कंपनियों की समीक्षा बैठक के बाद पेट्रोल की कीमत 3 रुपए प्रतिलीटर घटाई गई है। पेट्रोल की नई कीमत आज आधी रात के बाद लागू हो जाएंगी।
मंगलवार की आधी रात के बाद नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 63.09 रुपये हो जाएगा, जबकि मुंबई में 69.73 रुपये प्रतिलीटर में मिलेगा। वहीं कोलकाता में पेट्रोल की नई कीमत 70.35 रुपये होगी, तो चेन्नई में पेट्रोल की नई कीमत 65.90 रुपये हो जाएगी।
सूत्रों की मानें तो तेल कंपनियों की समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला हुआ है। हालांकि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही डीजल की कीमत में भी गिरावट देखने को मिलेगी। क्योंकि डीजल पर तेल कंपनियों को पहले जहां 10 रुपए प्रति लीटर का घाटा हो रहा था, वो घटकर सिर्फ 3 रुपए रह गया है।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम पिछले एक पखवाड़े से लगातार गिर रहे हैं, ऐसे में भारत में भी पेट्रोल की कीमत में पहले ही कमी कर देनी चाहिए थी। लेकिन यह फैसला आज लिया गया है। बाजार के जानकारों का मानना है कि आगे भी पेट्रोल की कीमतों में कमी आने की संभावना है।