420 के आरोप में तमिल हिरोइन लीना गिरफ्तार

0

दिल्ली पुलिस और चेन्नई पुलिस की टीम ने दिल्ली के एक फार्म हाउस से तमिल फिल्मों की हिरोइन को गिरफ्तार किया है। हिरोइन पर जालसाजी के जरिए एक सरकारी बैंक के 19 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान इस हिरोइन का साथी भागने में कामयाब रहा।

चेहरे से अपने मुंह को ढकती लड़की दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानी मानी हिरोइन लीन मरिया पॉल है। लीना…

420 के आरोप में तमिल हिरोइन लीना गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस और चेन्नई पुलिस की टीम ने दिल्ली के एक फार्म हाउस से तमिल फिल्मों की हिरोइन को गिरफ्तार किया है। हिरोइन पर जालसाजी के जरिए एक सरकारी बैंक के 19 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान इस हिरोइन का साथी भागने में कामयाब रहा।

चेहरे से अपने मुंह को ढकती लड़की दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानी मानी हिरोइन लीन मरिया पॉल है। लीना को दिल्ली पुलिस ने जालसाजी के आरोप में असोला विहार के एक फार्म हाउस से गिरफ्तार किया है। लीना पर बैंक से 20 करोड़ रुपए के लिए हेराफेरी करने का आरोप है लेकिन इस जालसाजी में लीना का साथ देने वाला उसका लिविंग पार्टनर चंद्रशेखर रेड्डी उर्फ बालाजी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

शेट्टी और लीना पर चेन्नई में  केनरा बैंक से 19 करोड़ का लोन हसिल कर भागने का आरोप है। पुलिस ने लीना के पास से रॉल्स रॉयस समेत 9 विदेशी गाड़ियां बरामद की है। इतना ही नहीं फार्म हाउस से लीना के 6 बाउंसरों को हथियारों के साथ पकड़ा गया है। इस कार्रवाई को चेन्नई और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।

लीना और उसके साथी पर एक नहीं बल्कि कई मामले दर्ज है और दोनो पुलिस के बचने के लिए दिल्ली में ठहरे हुए थे। लीना मद्रास कैफे, थाउजेंट इन गोवा, कोबरा और रेड चिली जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी है। फिलहाल पुलिस लीना को हिरासत में लेकर शेट्टटी के बारे में सुराग हासिल करने में जुटी है।