546 पोर्न साइट्स होगी बैन – सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सरकार जागी

0

इमालवा – नई दिल्ली: देश में एक के बाद एक महिलाओं पर हो रही बर्बरता को देखते हुए सरकार ने पोर्न साइट्स पर शिकंजा कसने की तैयार कर ली है। साइबर अपराध शाखा और खुफिया विभाग ने सरकार को इस मामले में एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें बताया गया है कि इंटरनेट पर 60 फीसदी लोग अश्लील वीडियो देखते हैं।

जानकारी के अनुसार सरकार की नजर इस समय 546 साइट्स पर बनीं हुई है। इन साइट्स की लगाम कसने के लिए सरकार गूगल और याहू जैसी इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियों से मदद लेगी।

गौरतलब है कि पिछले दिनों हुए पांच साल की लड़की से दुष्कर्म मामले में पुलिस सूत्रों ने कहा था कि आरोपी के मोबाइल फोन में एक दर्जन अश्लील वीडियो मिली है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ने इन्हीं वीडियो को देखकर बच्ची से दरिंदगी की थी। इस खबर के बाद लोगों द्वारा पोर्न साइट्स पर बैन लगाने की मांग तेज हो गई है।