दिल्ली में वोटिंग से ठीक एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश बाल्यान पर दिल्ली पुलिस का घेरा कसता नजर आ रहा है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर भीमसेन बस्सी ने कहा है कि नरेश बाल्यान को शुक्रवार को गिरफ्तार किया जा सकता है. बाल्यान के खिलाफ वोटरों के बीच शराब बंटवाने की कोशिश करने का आरोप है.
इसी सिलसिले में अरविंद केजरीवाल ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की है. वे पुलिस के सामने अपनी पार्टी का पक्ष रख रहे हैं. शराब की बरामदगी और नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी की संभावना को लेकर सियासत भी तेज होती दिख रही है.
दिल्ली में बीते दिनों कुछ गोदामों से भारी संख्या में शराब की बोतलें बरामद की गई थीं. दिल्ली पुलिस इस केस की तहकीकात कर रही है. पुलिस ने नरेश बाल्यान को पूछताछ के लिए हाजिर होने का नोटिस भेजा था, लेकिन वे इसके लिए नहीं गए. अब पुलिस कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने के मूड में है.
पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने मंगलवार शाम को ही मीडिया से कहा था ऐसे संकेत मिले हैं कि 31 जनवरी को उत्तम नगर के एक गोदाम से बड़ी संख्या में बरामद हुईं शराब की बोतलें AAP उम्मीदवार नरेश बालियान की थीं. बस्सी ने जानकारी दी थी कि उस छापेमारी में आईएमएफएल के 397 कार्टन जब्त किए गए थे. बहरहाल, पुलिस की कार्रवाई के बाद चुनाव में इस तरह के हथकंडों पर लगाम कसने की उम्मीद है.