BCCI प्रमुख श्रीनिवासन पर पद छोड़ने का बढ़ा दबाव

0

एन श्रीनिवासन पर अपने दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के मालिक गुरुनाथ मयप्पन की आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी में कथित संलिप्तता के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया है। इसके अलावा चेन्नई फ्रेंचाइजी के भविष्य पर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं।

मुंबई पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी प्रकरण के संदर्भ में 35 वर्षीय मयप्पन को पूछताछ के लिए बुलाया…

एन श्रीनिवासन पर अपने दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के मालिक गुरुनाथ मयप्पन की आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी में कथित संलिप्तता के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया है। इसके अलावा चेन्नई फ्रेंचाइजी के भविष्य पर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं।

मुंबई पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी प्रकरण के संदर्भ में 35 वर्षीय मयप्पन को पूछताछ के लिए बुलाया है। वह आज मदुरै से चार्टर्ड विमान से मुंबई रवाना हुआ। वह हालांकि शाम पांच बजे के बाद ही रवाना हो पाया जो समयसीमा पुलिस ने पूछताछ के लिए उनकी मौजूदगी के लिए तय की थी। गुरुनाथ चेन्नई के प्रतिष्ठित वकील पीएस रमन के साथ मुंबई रवाना हुआ।

इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के स्वामित्व वाली कंपनी इंडिया सीमेंट्स ने मयप्पन से दूरी बनाते हुए कहा कि वह सीएसके फ्रेंचाइजी के मालिक, सीईओ या टीम प्रिंसिपल नहीं हैं। श्रीनिवासन इस कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं।

इंडिया सीमेंट्स के कार्यकारी अध्यक्ष टीएस रघुपति ने एक बयान में कहा, गुरुनाथ सिर्फ चेन्नई सुपरकिंग्स की प्रबंधन टीम के सदस्यों (मानद) में से एक है। इंडिया सीमेंट्स की शून्य सहिष्णुता की नीति है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा, इंडिया सीमेंट्स आईपीएल प्रकरण में बीसीसीआई और कानून प्रवर्तन अधिकारियों के पूरे सहयोग का आश्वासन देता है। इस बीच श्रीनिवासन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं और उनके इस्तीफे की मांग तेज हो गई है।