BJP के प्रदर्शन से गदगद मोदी, ट्वीट किया- ‘अच्छे दिन आने वाले हैं…’

0

बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से गदगद हैं. लोकसभा चुनाव की वोटों की गिनती के शुरुआती रुझान में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. मोदी खुद वडोदरा से जीत चुके हैं और वाराणसी में भारी वोटों से आगे चल रहे हैं. मोदी ने ट्वीट किया है ‘भारत की विजय! अच्छे दिन आने वाले हैं.’

इससे पहले नरेंद्र मोदी को पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने फोन करके बधाई दी. गुजरात में जश्न की पूरी तैयारी हो चुकी है, जबकि देशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा है.

वहीं कांग्रेस की हालत खस्ता है. शुरुआती रुझान में सत्तारूढ़ कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है.