CBI का अलर्ट- कोरोना अपडेट के लिए इंस्टाल किया ऐप, लग सकती है चपत

0

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आगाह किया है कि यदि आपने कोरोना वायरस महामारी पर अपडेट जानने के लिए अपने स्मार्टफोन पर कोई एप्लिकेशन इंस्टॉल किया है, तो आप को चपत लग सकती है. सीबीआई ने इस संबंध में सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय एजेंसियों को अलर्ट किया है.

सीबीआई ने कहा है कि स्मार्टफोन पर कोरोना वायरस से संबंधित अपडेट जानने के लिए इंस्टॉल किए गए एप्लिकेशन के जरिये एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है. जांच एजेंसी का कहना है कि इस सॉफ्टवेयर से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड का नंबर चुराया जा सकता है, और बाद में इसका इस्तेमाल लोगों के बैंक खाते से पैसा निकालने में किया जा सकता है.

असल में, सीबीआई को अभी हाल ही में इंटरपोल से बैंकिंग गड़बड़ी करने वाले सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी मिली है, जिसे सेर्बस के रूप में जाना जाता है.

सीबीआई के अलर्ट में कहा गया है, ‘यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके जरिये कोरोना वायरस जैसी महामारी संकट का फायदा उठाकर आपको SMS भेजा जाएगा. इसमें एक लिंक होगा जिसमें कोविड की जानकारी मुहैया कराने की बात कही गई होगी, लेकिन इसके माध्यम से बैंकिंग से जुड़ी सूचनाएं स्मार्टफोन से चुरा ली जाती हैं और फीशिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.’

संघीय जांच एजेंसी के अनुसार, यह सॉफ्टवेयर मुख्य रूप से क्रेडिट कार्ड नंबर जैसे वित्तीय डेटा चोरी करने पर फोकस्ड है. सीबीआई का कहना है कि इसके जरिये लोगों की व्यक्तिगत सूचनाएं भी चुराई जा सकती हैं.

बहरहाल, सीबीआई ने यह अलर्ट ऐसे समय जारी किया है जब कई राज्यों की पुलिस ने कोरोना वायरस संकट के दौरान आर्थिक गड़बड़ियों को लेकर शिकायतें दर्ज की हैं.