देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 33 लाख को पार कर गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर देश चिंताजनक स्थिति में है और हर कोई वैक्सीन का इंतजार कर रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि एक निष्पक्ष और समावेशी कोविड वैक्सीन पहुंच की रणनीति अब तक होनी चाहिए थी, लेकिन अभी भी इसके कोई संकेत नहीं हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत सरकार की लापरवाही चिंताजनक है. इससे पहले 14 अगस्त को राहुल ने कहा था कि भारत कोविड-19 वैक्सीन उत्पादक देशों में से एक होगा. यह उपलब्धता, सामर्थ्य और उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए एक स्पष्ट रूप से परिभाषित, समावेशी और न्यायसंगत वैक्सीन पहुंच रणनीति की आवश्यकता है.