प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के लिए दो बड़े फैसले लिए गए। जेटली ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के लिए आरक्षण एक्ट 2004 में संशोधन किया गया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पर रहने वालों के लिए इस एक्ट में बदलाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रहने वालों के लिए भी आरक्षण का लाभ मिलेगा।
इसके अलावा कैबिनेट बैठक में और भी कई फैसले लिए गए, जिसमें ब्रह्मपुत्र नदीं पर एक 4 लेन पुल का निर्माण किया जाएगा। इस पुल के निर्माण के बाद दोनों ओर से आने वाली दूरी कम होगी, जो अभी 200 किमी. है पुल के निर्माण के बाद यह घटकर 19 किमी. रह जाएगी।
वही हरियाणा के रेवाड़ी में बनने वाले राज्य के पहले एम्स के लिए भी इस बैठक में फंड को मंजूरी दे दी गई है। भारत सरकार ने एम्स के लिए 1299 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। बता दें कि गत माह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के झज्जर में एम्स का शिलान्यास किया था।