देशभर में छात्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की परीक्षा टालने की मांग कर रहे हैं. वहीं, राजनीतिक दल भी इस मुद्दे पर खुलकर छात्रों के साथ आ गए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जेईई और नीट के आयोजन के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किया. सोनिया गांधी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में परीक्षा टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का मंत्र देने वाली ममता बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला.
ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की स्टूडेंट्स विंग के स्थापना दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि दूर-दराज के जिलों के जिन छात्रों ने अपना सेंटर कोलकाता डाल रखा है, परिवहन के साधन की समस्या के कारण यदि वे तय समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाते हैं और उनकी परीक्षा छूटती है तो कौन जिम्मेदार होगा?
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तय कर लिया है कि हम छात्रों को परेशान नहीं करेंगे. लगे हाथ ममता ने मीडिया पर भी सच ना दिखाने का आरोप लगा दिया और कहा कि हम सितंबर में विश्वविद्यालयों की परीक्षा भी नहीं कराएंगे. उन्होंने अमेरिका का उदाहरण दिया और कहा कि वहां स्कूल खुलने के कारण एक लाख छात्र कोरोना से संक्रमित हो गए.
गौरतलब है कि अभी चंद रोज पहले ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गैर भाजपा शासित सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी. इस बैठक में भी ममता बनर्जी ने जेईई और नीट की परीक्षा टलवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की वकालत की थी.