NRI अनूप सिंह दिल्‍ली भेजता था ड्रग्‍स

0

ओलंपियन बॉक्‍सर विजेंदर सिंह से जुड़े पंजाब ड्रग्‍स तस्करी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, फतेहगढ़ में पकड़े गए ड्रग्‍स माफियाओं के तार दिल्ली तक जुड़े थे।ड्रग तस्कर अनूप सिंह ने खुलासा किया है कि वह दिल्ली में भी ड्रग्स की खेप भेजता था। उसने अब तक ड्रग्स की 11 खेप दिल्ली भेजी थी। बता दें कि अनूप सिंह एक एनआरआई है और कनाडा में रह रहा है। पंजाब के फते… NRI अनूप सिंह दिल्‍ली भेजता था ड्रग्‍स

ओलंपियन बॉक्‍सर विजेंदर सिंह से जुड़े पंजाब ड्रग्‍स तस्करी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, फतेहगढ़ में पकड़े गए ड्रग्‍स माफियाओं के तार दिल्ली तक जुड़े थे।ड्रग तस्कर अनूप सिंह ने खुलासा किया है कि वह दिल्ली में भी ड्रग्स की खेप भेजता था। उसने अब तक ड्रग्स की 11 खेप दिल्ली भेजी थी। बता दें कि अनूप सिंह एक एनआरआई है और कनाडा में रह रहा है। पंजाब के फतेहगढ़ से अब तक 28 किलो ड्रग्स की बरामदगी हो चुकी है जिसकी अंतर्राष्टरीय बाजार में कीमत 140 करोड़ आंकी जा रही है। इस रैकेट में हवाला कारोबार का भी खुलासा होने की उम्मीद है।इससे पहले अनूप ने यह भी माना था कि वह बॉक्‍सर विजेंदर सिंह और राम सिंह को जानता है, वे उसके ग्राहक हैं। इन दोनों से वह ड्रग्‍स की डिलीवरी के लिए कई बार मिल चुका है। राम सिंह ने भी माना है कि वह ओर विजेंदर ड्रग्‍स लेते हैं। लेकिन विजेंदर का कहना है कि वह ड्रग्‍स नहीं लेता और फतेहगढ़ से मिली ड्रग्‍स से उसका कोई लेना-देना नहीं है।मामले की गंभीरता को देख अब प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने इस केस में छानबीन शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी को सच मानें तो ईडी की टीम शनिवार को फतेहगढ़ पहुंच सकती है।