दादरी की घटना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुखद बताते हुए भले ही बीजेपी और केंद्र को ऐसी घटनाओं से अलग कर लिया हो, लेकिन उनके सहयोगी इससे खासे नाराज नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ सत्ता का सुख भोग रही शिवसेना ने पीएम के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा , ‘अगर हमारे प्रधानमंत्री ने दादरी मामले में ऐसा बयान दिया है तो यह हमारा दुर्भाग्य है.’ राउत ने आगे कहा, ‘जिस नरेंद्र मोदी जी की पहचान विश्व में गोधरा और अहमदाबाद से होती है और वो अगर ऐसा बयान देते हैं तो यह हमारा दुर्भाग्य ही है. उसी वजह से हम मोदी जी का आदर करते हैं.’

राउत ने इंटरव्यू में प्रधानमंत्री की ओर से गुलाम अली और खुर्शीद कसूरी के कार्यक्रम को लेकर दिए बयान पर भी आपत्ति‍ जताई है. उन्होंने कहा, ‘गुलाम अली और कसूरी के लिए उनका जो बयान आया है, वह एक प्रधानमंत्री का बयान तो हो सकता है, लेकिन हमारे प्रिय नरेंद्र मोदी का नहीं.’

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सियासी महकमे में बीते कुछ दिनों से बीजेपी और शिवसेना के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही शिवसेना ने पाकिस्तानी गायक गुलाम अली के मुंबई में आयोजित होने वाले कॉन्सर्ट और पाकिस्तानी के पूर्व विदेश मंत्री खर्शीद कसूरी की किताब के विमोचन का विरोध किया था, जिसके कारण मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस खुद भी शिवसेना से खफा चल रहे हैं.

By parshv