नई दिल्ली: फ्रांस के नीस शहर में बेस्टाइल डे के मौके पर आतिशबाजी देख रहे लोगों की भीड़ में एक ट्रक चालक द्वारा अपना ट्रक घुसाने से कम से कम 80 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इसे हादसा नहीं आतंकी हमला बताया जा रहा है। दूसरी ओर आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

नीस शहर पर हुए आतंकी हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि दहला देने वाले इस हमले से काफी व्याकुल हूं। उन्होंने कहा कि पागलपन के इस वहिशाने हिंसक हमले की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मेरी संवेदनाए मारे गए लोगों के परिजनों के साथ हैं। मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारत फ्रांस के साथ इस दुख की घड़ी में साथ खड़ा है। बता दें कि देश भर में इस हमले की काफी निंदा हो रही है।

फ्रांस को हरसंभव सहायता देगा अमरीका
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्रांस के नीस शहर में हुए ट्रक हमले की निंदा की और हमले में मारे गए निर्दाेष लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया तथा हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दुख जाहिर किया

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट किया कर फ्रांस के नीस हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की। उन्होंने कहा कि वे हमले में घायलों के स्वास्थ्य में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना करेंगे। साथ ही फ्रांस और अन्य देशों के साथ मिलकर आतंक के खिलाफ चल रही लड़ाई तेज करेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस हमले की कड़ी निंद करते हैं।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बताया कायरतापूर्ण हमला
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने नीस में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और इसे बर्बर-कायरतापूर्ण करार दिया। सुरक्षा परिषद ने हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। 15 सदस्यों वाली सुरक्षा परिषद ने कहा कि किसी भी तरह की आपराधिका या आतंकी गतिविधि को सही नहीं ठहराया जा सकता है।

By parshv