प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा, ”राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं. अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए कामना करते हैं.” पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंदी और बांग्ला में ट्वीट कर कहा, ”आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं.”।
19 जून 1970 को जन्मे राहुल गांधी 49 साल के हो गए हैं। राहुल गांधी का जन्म दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के यहां हुआ था। राहुल गांधी अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को संभाल रहे हैं।
लोकसभा चुनावों के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी। इन चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को भारी बहुमत से जीत मिली।