केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीयों की स्थिति पर चिंता जताई है. कोरोना वायरस की महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए यूएई में फंसे भारतीयों को राहत दिलाने की मांग की गई है. मुख्यमंत्री विजयन ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया है कि वे यूएई सरकार से इस बारे में बात करें.
मुख्यमंत्री विजयन ने पत्र में लिखा है कि यूएई में भारतीय प्रवासियों की स्थिति पर प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान खींचना चाहता हूं. वहां कोविड-19 से पैदा हुईं परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण हैं. प्रधानमंत्री को यह मामला यूएई सरकार के समक्ष उठाना चाहिए. पत्र में पिनारई विजयन ने लिखा, यूएई में 28 लाख भारतीय प्रवासी हैं जिनमें केरल से 10 लाख लोग हैं. ऐसा लग रहा है कि दुबई में हालत खराब होती जा रही है. हमें कई शिकायतें मिली हैं जिनमें आइसोलेशन और क्वारनटीन सुविधाओं की कमी की बात कही गई है. संक्रमण कहीं समुदाय स्तर पर न फैल जाए, इसकी भी चिंता जताई जा रही है. ज्यादातर शिकायतों में कहा गया है कि संक्रमण से बचने के लिए जो जरूरी एहतियात के कदम उठाए जाने चाहिए, वे नहीं उठाए जा रहे.
विजयन ने आगे लिखा है, जैसा कि हमें पता है, वहां काम करने वाले केरल के लोग कामगार हैं और वे काफी भीड़ भाड़ वाले इलाकों में रहते हैं. दुबई में ऐसी हालत में संक्रमण बढ़ने का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है. ऐसी स्थिति में दुबई में केरल के लोगों के लिए भारत की सरकार बहुत फिक्रमंद है. मैं आपसे (पीएम मोदी) आग्रह करता हूं कि इस मसले को यूएई सरकार के समक्ष उठाया जाए ताकि दुबई में रह रहे भारतीय लोगों को सही भोजन, दवा, क्वारनटीन और इमरजेंसी सुविधाएं मिल सके.