अंतरिक्ष विज्ञानियों का मानना है कि पृथ्वी के अलावा भी ब्रह्मांड के दूसरे कई ग्रहों में जीवन हो सकता है और संभव है कि इसका पता अगले 20 सालों में लगाया जा सकेगा. अमेरिका में कैलिफोर्निया के एसईटीए संस्थान के वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक सेथ शोस्टक ने कहा, ‘सौरमंडल में पृथ्वी के अलावा दर्जनों और ग्रह हो सकते हैं, जिनमें जीवन हो सकता है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि इन ग्रहों का पता लगाना अच्छी बात होगी. अगले 20 सालों में ऐसा हो सकता है, पर यह वित्तीय सहायता पर भी निर्भर करेगा.’ उन्होंने कांग्रेसनल साइंस कमेटी पर हाल ही में अपनी खोज साझा की. इनमें से सबसे महत्वपूर्ण मंगल और चंद्रमा हैं.
कुछ वैज्ञानिक दूसरे ग्रहों में जीवन की मौजूदगी का पता लगाने के लिए इन ग्रहों के वातावरण और वायुमंडल को स्कैन कर रहे हैं, जिससे वातावरण में ऑक्सीजन और मीथेन गैसों की मौजूदगी का पता चल सके.
डिस्कवरी न्यूज के मुताबिक कुछ वैज्ञानिक अतिआधुनिक तकनीक के माध्यम से संभावित एलियनों द्वारा भेजे जाने वाले रेडियो तरंग और दूसरे संकेतों का भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. शोस्टक ने कहा, ‘सच्चाई यह है कि हमें कुछ पता नहीं चल पाया है, इसका मतलब यह नहीं है कि कुछ है ही नहीं. हमने अभी खोज शुरू ही की है.’