अब दुनिया में किसी से बातें करना आसान, skype Translator कर देगा हर भाषा का अनुवाद

0

माइक्रोसॉफ्ट संचार की दुनिया में एक नई क्रांति करने की तैयारी में है. उसने मंगलवार को स्काइप कॉल के लिए एक ऐसी सेवा की घोषणा की है जो बोले हुए शब्दों का सीधा अनुवाद करेगी.

यानी आपके सामने बैठा व्यक्ति चाहे किसी भी भाषा में बोले उसका सीधा और साथ-साथ ही अनुवाद हो जाएगा. दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिका में इस अभूतपूर्व टेक्नोलॉजी को सबके सामने रखा. इस टेक्नोलॉजी को स्काइप ट्रांसलेटर कहते हैं. यह यूजर को अन्य भाषाओं में बात करने वालों की बातें उसकी ही भाषा में अनुवाद करके सुनाता है. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कैलिफोर्निया में एक डेमो में इसे पेश किया. वह कोड कॉन्फ्रेंस टेक्नोलॉजी में शिरकत कर रहे थे.

नडेला ने कहा कि यह इस बात की पक्की व्यवस्था करता है कि आप भाषा की बाधा के बगैर किसी से भी संवाद या बात कर सकते हैं. नडेला ने फरवरी में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ का पद संभाला है और वे कंपनी को फिर से टेक्नोलॉजी लीडर के रूप में स्थापित करने को इच्छुक हैं. कंपनी दस सालों से टेक्नोलॉजी में ऐप्पल और गूगल से पिछड़ती जा रही है.

नडेला ने इस टेक्नोलॉजी को जादू बताया लेकिन कहा कि अब उनके सामने इसे पक्के उत्पाद के तौर पर परिवर्तित करना है. उन्होंने वादा किया कि यह इस साल के अंत में लॉन्च हो जाएगा. उन्होंने यह नहीं बताय़ा कि इसके लिए स्काइप यूजर को कितना अतिरिक्त धन देना होगा. डेमो के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के एक एक्जीक्युटिव ने जर्मन भाषी एक व्यक्ति से बातें की. उसने बताया कि अनुवाद अच्छा तो था लेकिन वह अभी बिजनेस के लायक नहीं है.

माइक्रोसॉफ्ट ने इस टेक्नोलॉजी को चीन में 18 महीने पहले प्रदर्शित किया था. यह अगर सफल होती है तो सकाइप ऑनलाइन चैट सर्विस में महत्वपूर्ण बदलाव हो जाएगा.

माइक्रोसॉफट स्पीच रिकॉगनिशन टेक्नोलॉजी पर वर्षों से काम कर रहा है. इस साल के शुरू में उसने कोर्टोना को प्रदर्शित किया था जो उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी ऐप्पले के सिरी के मुकाबले का है.