अमेरिका के कोलोराडो राज्य में एक परिवार नियोजन केंद्र पर एक हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां चलाई. कानून प्रवर्तन अधिकारी का कहना है कि इसमें 1 पुलिस अधिकारी और 2 अन्य लोगों की मौत हुई है. 10 लोगों के घायल होने की भी खबर है.
गोलीबारी करने वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोलोराडो के मेयर जॉन सदर्स का कहना है कि गोलीबारी अब बंद है और संदिग्ध को पकड़ लिया गया है.
पुलिस गोलीबारी के कारण का पता नहीं कर सकी है. पुलिस और संदिग्ध के बीच करीब 5 घंटे तक गतिरोध चला. अमेरिकी लोकल टाइम के मुताबिक, सुबह 11 बजे वहां एक संदिग्ध असॉल्ट राइफल के साथ घुसा. बताया जा रहा है कि हमलावर अपने साथ कई सारा सामान लेकर अंदर घुसा था.
उस शख्स ने 11.30 बजे क्लिनिक के अंदर बैठे लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं.