नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत से उत्साहित अमेरिका में उसके समर्थकों ने शुक्रवार को तीन दिन की जीत का जश्न मनाने का आह्वान किया और इस दौरान वे अपने घरों, सामुदायिक केंद्रों और मंदिरों में दीप जलाएंगे.
बीजेपी के प्रवासी मित्र निकाय के अध्यक्ष चंद्रकांत पटेल ने शुरुआती रुझानों में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए की भारी बढ़त के बाद कहा, ‘यह भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण है. हमने सभी गैर निवासी भारतीयों से 16, 17 और 18 मई को अपने घरों में दीये जलाकर इस जीत की खुशी मनाने की अपील की है. यह हमारे लिए दीवाली जैसा क्षण है.’
थंपा में रह रहे पटेल ने बीजेपी के 1000 से अधिक समर्थकों की उस प्रवासी भारतीय टीम की अगुवाई की थी जो भारत के विभिन्न हिस्सों में बीजेपी और उसके प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए अपने खर्च पर भारत गई थी.
उन्होंने कहा, ‘यह सुशासन के पक्ष में और भ्रष्टाचार के विरुद्ध मत है.’ उन्होंने कहा कि बतौर प्रधानमंत्री बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार से प्रवासी भारतीयों के हितों केा उचित पहचान मिलेगी.
पटेल ने कहा, ‘यह भारत के लिए नए युग की शुरुआत है.’ मोदी समर्थकों ने न्यूयॉर्क, जर्सी सिटी, एडिसन, शिकागो, थंपा, ह्यूस्टन, डल्लास, लॉस एंजिल्स, सैन फ्रांसिस्को समेत दो दर्जन से अधिक शहरों में चुनाव निरीक्षण पार्टियों का आयोजन किया.