अमेरिका में हुए धमाकों पर ओबामा ने जताया खेद

0

धमाकों के बाद अमेरिका सहम गया है। बोस्टन शहर में तो घंटों तक चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल बना रहा, इस बीच बराक ओबामा ने देश को संबोधित किया और दोषियों को जल्द पकड़ लेने का भरोसा जताया लेकिन क्या 9/11 के 12 साल बाद आतंक की इस वापसी से अमेरिका के लिए संकट खड़ा हो गया है।बोस्टन ब्लास्ट के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जब देश को संबोधित किया त… अमेरिका में हुए धमाकों पर ओबामा ने जताया खेदधमाकों के बाद अमेरिका सहम गया है। बोस्टन शहर में तो घंटों तक चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल बना रहा, इस बीच बराक ओबामा ने देश को संबोधित किया और दोषियों को जल्द पकड़ लेने का भरोसा जताया लेकिन क्या 9/11 के 12 साल बाद आतंक की इस वापसी से अमेरिका के लिए संकट खड़ा हो गया है।बोस्टन ब्लास्ट के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जब देश को संबोधित किया तो अमेरिका में आतंक के लौटने का खौफ उनके चेहरे पर भी साफ दिख रह था। ओबामा ने देश को बताया कि वह अभी इस मामले में खाली हाथ हैं।लेकिन ओबामा ने देश को यह भरोसा दिलाने की कोशिश भी की कि गुनहगारों को छोड़ा नहीं जाएगा। ओबामा ने अमेरिका के लोगों से कहा कि अमेरिका के लोग बेहद मजबूत हैं और ऐसी वारदात  के दर्द से उबरने की ताकत रखते हैं।ओबामा देश को भरोसा दिला रहे हैं लेकिन अमेरिका भी जानता है कि वो जिस दौर में वहां ऐसी नाकामयाबी का क्या मतलब हो सकता है। विदेश नीति में कई मोर्चो पर घिरे अमेरिका के लिए अब अपने घर की सुरक्षा दुरुस्त करना सबसे अहम हो गया है।