अमेरिकी अदालत ने गूगल को दिए एफबीआई को ब्यौरा देने के निर्देश

0

अमेरिका के एक न्यायाधीश ने व्यवस्था दी है कि गूगल इंक को उपभोक्ता ब्यौरे के लिए एफबीआई की वारंट रहित मांगों को पूरा करना चाहिए।अदालत ने कंपनी की इस दलील को खारिज कर दिया कि दूरसंचार कंपनियों, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं, बैंकों और अन्य से किए जाने वाले इस तरह के आग्रह असंवैधानिक और अनावश्यक हैं।11 सितंबर 2001 के हमलों के मद्देनजर कांग्रेस में यूएस पैट्र… अमेरिकी अदालत ने गूगल को दिए एफबीआई को ब्यौरा देने के निर्देश

अमेरिका के एक न्यायाधीश ने व्यवस्था दी है कि गूगल इंक को उपभोक्ता ब्यौरे के लिए एफबीआई की वारंट रहित मांगों को पूरा करना चाहिए।अदालत ने कंपनी की इस दलील को खारिज कर दिया कि दूरसंचार कंपनियों, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं, बैंकों और अन्य से किए जाने वाले इस तरह के आग्रह असंवैधानिक और अनावश्यक हैं।11 सितंबर 2001 के हमलों के मद्देनजर कांग्रेस में यूएस पैट्रियटिक कानून पारित कराए जाने के बाद एफबीआई के आंकवाद निरोधक एजेंटों ने गोपनीय, तथाकथित राष्ट्रीय सुरक्षा पत्रों को जारी करना शुरू कर दिया जिनके लिए न्यायाधीश की स्वीकृति की आवश्यकता नहीं है।