आस्ट्रेलिया की एक अदालत ने साल 2010 में हत्या और दो महिला एस्कार्ट को कोकीन की आपूर्ति करने के मामले में दोषी करार दिए गए भारतीय मूल के एक न्यूरोसर्जन की सजा कम करने का फैसला किया है।सुरेश नायर (44) ने साल 2010 के आखिर में हत्या और कोकीन की आपूर्ति करने के आरोपों से इंकार किया था। उसे दो साल और तीन महीने की सजा सुनाई गई थी। अदालत ने एस्कार्ट विक्टो…
आस्ट्रेलिया की एक अदालत ने साल 2010 में हत्या और दो महिला एस्कार्ट को कोकीन की आपूर्ति करने के मामले में दोषी करार दिए गए भारतीय मूल के एक न्यूरोसर्जन की सजा कम करने का फैसला किया है।सुरेश नायर (44) ने साल 2010 के आखिर में हत्या और कोकीन की आपूर्ति करने के आरोपों से इंकार किया था। उसे दो साल और तीन महीने की सजा सुनाई गई थी। अदालत ने एस्कार्ट विक्टोरिया मैकलेंटायर ने अपनी मर्जी से ड्रग का सेवन किया था जिसके बाद उसकी मौत हुई थी। इस वजह से चिकित्सक की सजा में छह महीने की कटौती कर दी गई।समाचार पत्र हेराल्ड सन के अनुसार नए अदालती आदेश के बाद अब नायर एक साल पहले ही पेरोल के हकदार हो जाएगा। विक्टोरिया की फरवरी, 2009 में नायर के एलिजाबेथ बे अपार्टमेंट में ड्रग लेने की वजह से मौत हो गई थी।आदेश में कहा गया है कि जिला अदालत की ओर से उस समय दिया गया फैसला सिर्फ विक्टोरिया की मौत से जुड़ा नहीं था, बल्कि उसे ड्रग देने से भी संबंधित था। नायर को सुलेन डोमिनग्वेस जाउपा नामक एस्कार्ट की मौत मामले में राहत नहीं मिली। नायर का जन्म मलेशिया में हुआ था और उसके माता-पिता भारतीय मूल के थे। अब नायर जुलाई, 2014 में जेल से बाहर आ जाएगा।