इराक: शिया-सुन्‍नी बहुल क्षेत्र में कार ब्‍लास्‍ट, 95 लोगों की मौत

0

इराक में आतंकी हमले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, अब तक वहां शिया और सुन्नी बहुल क्षेत्रों में कार बम ब्‍लास्‍ट और गोलीबारी की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 95 लोगों की मौत हो गई हैं साथ ही बड़ी संख्या में लोग घायल हैं।पुलिस और प्रशासन के कई प्रयासों के बावजूद इराक में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। हाल के दिनों में इराक में हिंसा की घटनाओं में जबर… इराक: शिया-सुन्‍नी बहुल क्षेत्र में कार ब्‍लास्‍ट, 95 लोगों की मौत

इराक में आतंकी हमले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, अब तक वहां शिया और सुन्नी बहुल क्षेत्रों में कार बम ब्‍लास्‍ट और गोलीबारी की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 95 लोगों की मौत हो गई हैं साथ ही बड़ी संख्या में लोग घायल हैं।पुलिस और प्रशासन के कई प्रयासों के बावजूद इराक में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। हाल के दिनों में इराक में हिंसा की घटनाओं में जबरदस्‍त बढ़ोतरी हुई है और इनमें शिया एवं सुन्नी दोनों समुदायों के लोगों को निशाना बनाया गया है। इराक में इस महीने की विभिन्न घटनाओं में अब तक 366 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इन घटनाओं को देखते हुए देश में फिर से जातीय हिंसा भड़कने और गृह युद्ध की स्थिति लौटने की आशंका जतायी जाने लगी है। उधर, इराकी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने सुरक्षा को लेकर रणनीति में बदलाव का ऐलान करते हुए कहा, ‘हम सुरक्षा जिम्मेदारियों को लेकर उच्च और मध्य स्तर के पदों पर बदलाव करेंगे।’पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इराकी राजधानी में भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाकर 10 कार बम ब्‍लास्‍ट किए गए जिनमें कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए।वहीं शाब में हिंसा की घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। बसरा में कार बम ब्‍लास्‍ट की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। कई अन्य स्थानों पर भी हमले हुए।