उत्तर कोरिया बोला, अमरीका उबला हुआ कद्दू

0

इमालवा – प्योंगयांग । “दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति चूहा हैं। हिलेरी क्लिंटन विचित्र महिला हैं जो किसी भी दृष्टि से बुद्धिमान नहीं हैं और अमरीका उबला हुआ कद्दू है।” यह कहना है उत्तर कोरिया का जो अपने दुश्मनों पर परमाणु हमले की धमकी दे चुका है। 

ऎसा कह कर उत्तर कोरिया ने अपने पड़ोसी दक्षिण कोरिया को फिर उकसाया है। साथ ही उसने अमरीका पर भी निशाना साधा है। उधर, अमरीका ने कहा है कि उत्तर कोरिया उकसाने वाली हरकतों के साथ खतरनाक रेखा की ओर बढ़ रहा है।
रक्षा मंत्री युक हेगल ने कहा कि अमरीका व उसके सहयोगियों को उम्मीद है कि प्योंगयांग अपनी भड़काऊ भाषा पर लगाम कसेगा। उन्होंने कहा कि अमरीकी सेना किसी भी आशंका से निपटने के लिए तैयार है।
अमरीका किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। वहीं वरिष्ठ सैन्य अधिकारी जनरल मार्टिन डेंपसे ने कहा कि वे सार्वजनिक रूप से इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे कि उत्तर कोरिया परमाणु शक्ति संपन्न मिसाइल के परीक्षण के लिए कितना तैयार है।
 
हालांकि उन्होंने कहा कि अमरीका की तैयारी पूरी है। जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन डेंपसे ने कहा कि उत्तर कोरिया दो परमाणु परीक्षण कर चुका है व कई सफल मिसाइल परीक्षण भी कर चुका है। अमरीका ने कोरियाई प्रायद्वीप में जहाज तैनात कर दिए हैं जो मिसाइल नष्ट करने में सक्षम हैं।