पाकिस्तान में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) ने नेशनल असेम्बली की कराची सीट पर दोबारा वोटिंग करवाने की मांग की है, पार्टी ने निर्वाचन आयोग के उस निर्देश को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि कुछ सेंटर्स पर दोबारा वोटिंग करवाई जाए। पाकिस्तान के आम चुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी को आवाम का समर्थन मिला है।बता दें कि पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने नेशन…
पाकिस्तान में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) ने नेशनल असेम्बली की कराची सीट पर दोबारा वोटिंग करवाने की मांग की है, पार्टी ने निर्वाचन आयोग के उस निर्देश को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि कुछ सेंटर्स पर दोबारा वोटिंग करवाई जाए। पाकिस्तान के आम चुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी को आवाम का समर्थन मिला है।बता दें कि पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने नेशनल असेम्बली की कराची सीट पर वोटिंग में गड़बड़ी की कंप्लेंट मिलने के बाद 43 सेंटर्स पर दोबारा वोटिंग के आदेश दिए हैं, जहां अनियमितता और धांधली की शिकायतों के बाद 11 मई को चुनावी प्रक्रिया रोक दी गई थी। सिर्फ कुछ सेंटर्स पर री-वोटिंग के निर्वाचन आयोग के निर्देश को मनमाना करार देते हुए उन्होंने आयोग में ईमानदार लोगों को नियुक्त करने की मांग की।एमक्यूएम प्रमुख अल्ताफ हुसैन ने कहा, ‘हमें स्वयं का बचाव करने का अधिकार है। जब भी हमें कोई हमारे अधिकारों से वंचित करने की कोशिश करेगा, तो हम विरोध करेंगे। यह बात उन्होंने प्रांतीय निर्वाचन आयोग के बाहर पार्टी की ओर से आयोजित धरने को टेलीफोन से संबोधित किया।’मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पार्टी को इस आम चुनाव में आवाम का समर्थन मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें नकार दिया गया। एक बार फिर नवाज शरीफ की पार्टी पर आवाम मने भरोसा किया है। शरीफ ने भी भरोसा दिया है कि वह आवाम की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।