ओबामा बोले, डोनिलन ने घोली भारत-अमेरिका रिश्‍तों में मिठास

0

भारत और अमेरिका के बीच अच्‍छे रिश्‍तों के पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलन की अहम भूमिका रही है, जिसकी प्रशंसा अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने भी की है।ओबामा ने डोनिलन की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्होंने भारत जैसी उभरती शक्तियों के साथ रिश्ते मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने यूरोप से एशिया तक रिश्ते मजबूत कर अमेरिकी ताक… ओबामा बोले, डोनिलन ने घोली भारत-अमेरिका रिश्‍तों में मिठास

भारत और अमेरिका के बीच अच्‍छे रिश्‍तों के पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलन की अहम भूमिका रही है, जिसकी प्रशंसा अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने भी की है।ओबामा ने डोनिलन की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्होंने भारत जैसी उभरती शक्तियों के साथ रिश्ते मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने यूरोप से एशिया तक रिश्ते मजबूत कर अमेरिकी ताकत को बढ़ाने में, प्रमुख शक्तियों के साथ रिश्ते गहरे करने में जाने में, उर्जा भागीदारी और नए कारोबारी समझौतों को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई।ओबामा ने सुजैन राइस को डोनिलन का उत्तराधिकारी बनाने का ऐलान किया है। जुलाई के शुरू में डोनिलन की जगह राइस नई राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनेंगी।ओबामा ने बुधवार को व्हाइट हाउस में कहा कि ईरान के खिलाफ कड़े प्रतिबंध, इजरायल के साथ सैन्य और खुफिया सहयोग, रूस के साथ नई स्टार्ट (स्ट्रैटेजिक आर्म्‍स रिडक्शन ट्रीटी) से लेकर भारत जैसी उभरती शक्तियों के साथ गहरी भागीदारी, खाड़ी देशों के साथ मजबूत रिश्ते बनाने में हर कदम पर टॉम बहुत महत्वपूर्ण रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने खास तौर पर एशिया प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी नेतृत्व को नए सिरे प्रभावी बनाने में डोनिलन की मदद की सराहना की।पूरा विश्‍व भारत को एक उभरती हुई महाशक्ति के रूप में देखता है। ऐसे में अमेरिका की विदेश नीति के तहत भारत के साथ रिश्‍तों को मजबूत करने के लिए खासा जोर दिया जाता रहा है। डोनिलन ने भी कुछ यही किया और अब सुजैन राइस भी कुछ यही रणनीति निभाएंगे।