ओसामा का दामाद बोला, मैं बेकसूर हूं

0

ओसामा बिन लादेन के दामाद और अलकायदा के प्रवक्ता रह चुके सुलेमान अबू गैथ को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अमेरिका के मैनहटन डिस्ट्रिक कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्‍होंने खुद को बेकसूर बताया। अबू गैथ पर अमेरिकी नागरिकों की हत्या की साजिश के आरोप हैं।ओसामा के बाद अब उनके परिवार के लोगों पर भी अमेरिका ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को ओसामा की ब… ओसामा का दामाद बोला, मैं बेकसूर हूं

ओसामा बिन लादेन के दामाद और अलकायदा के प्रवक्ता रह चुके सुलेमान अबू गैथ को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अमेरिका के मैनहटन डिस्ट्रिक कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्‍होंने खुद को बेकसूर बताया। अबू गैथ पर अमेरिकी नागरिकों की हत्या की साजिश के आरोप हैं।ओसामा के बाद अब उनके परिवार के लोगों पर भी अमेरिका ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को ओसामा की बेटी फातिमा के पति गैथ को मैनहटन की अमेरिकी जिला अदालत में न्यायाधीश लेविस ए. कपलान के सामने पेश किया गया। अदालत परिसर 9-11 के आतंकवादी हमले का शिकार हुए वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर से कुछ ही दूरी पर स्थित है।एक अंग्रेजी न्‍यूजपेपर के अनुसार, ‘करीब 20 मिनट की पेशी में गैथ ने बमुश्किल कुछ शब्द बोले। न्यायाधीश के ज्यादातर सवालों के जवाब उसने एक-या-दो शब्दों में ही दिए। गैथ के वकील ने उसके बेकसूर होने की बात कही।संघीय अभियाजक ने अदालत से अबू गैथ को हिरासत में रखे जाने की बात कही। गैथ के वकील ने इसे चुनौती नहीं दी, लेकिन बाद में जमानत के लिए आवेदन करने के संबंध में अपने रास्ते खुले रखे।न्यायाधीश ने कहा कि वह सुनवाई के लिए 8 अप्रैल की तिथि तय कर रहे हैं। अभियोजकों का कहना है कि सुनवाई करीब तीन सप्ताह तक चलेगी।न्यूयॉर्क अदालत में खोले गए अभियोग के कागजात के अनुसार, मई 2001 से 2002 तक अबू गैथ ने ओसामा बिन लादेन की मदद की थी। उसने यह चेतावनी भी दी थी कि 11 सितंबर 2001 जैसे हमले आगे भी जारी रहेंगे।एरिक होल्डर ने कहा, ‘अमेरिकी लोगों को भयभीत करने वाले और हमारे जीवन के रास्ते में आने वाले हिंसक कट्टरपंथियों के लिए यह गिरफ्तारी एक स्पष्ट संदेश है। इस दुनिया में ऐसा कोई कोना नहीं है जहां तुम न्याय से बच सको क्योंकि हम हर संभव प्रयास करेंगे जिसमें कानून के तहत तुम्हें जिम्मेदार ठहराया जा सके।जानकारों का मनाना है कि आरोप साबित होने पर अबू गैथ को लंबी सजा हो सकती है।